बस्तर संभाग

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को सामूहिक योग का आयोजन . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को प्रातः 07 बजे से 08 बजे तक सामूहिक योग कार्यक्रम गढ़िया पहाड़ के नये मार्ग के प्रवेश द्धार में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मण्डावी होंगे।

सामूहिक योग के सुव्यवस्थित संचालन के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे गये हैं, जिसमें समाज कल्याण, पुलिस, महिला एवं बाल विकास, आयुर्वेद, उद्यान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, शिक्षा, नगरपालिका, जनसंपर्क इत्यादि विभागों को दायित्व सौंपा गया है।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के अन्य स्थानों जैसे-प्रसिद्ध धार्मिक, ऐतिहासिक, पर्यटन स्थल, शिक्षक संस्थाएं-महाविद्यालय, विद्यालय, आश्रम-छात्रावास, जनपद पंचायत, नगरीय निकाय, जोगी गुफा कांकेर, नाथियानवागांव त्रिपुर सुन्दरी माता मंदिर सहित अन्य स्थानों में भी सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। संपूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को बनाया गया है।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top