कांकेर/बस्तर मित्र:
कोविड 19 के बचाव रोकथाम तथा आम जनों में रोक प्रतिरोधक क्षमता के उद्देश्य से हरेली के अवसर पर दिनांक 08.08.2021 दिन रविवार प्रातः 07ः00 से 08ः00 बजे एक घण्टे का विशेष योगाभ्यास सत्र आयोजित किया जायेगा।
संयुक्त संचालक/उप संचालक विभाग ने बताया कि समस्त गौठानों में योगाभ्यास सत्र कराये जाने के संबंध में अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ योग आयोग से निर्देश प्राप्त हुए है। जिले के समस्त ग्राम पंचायतों जहां गौठान है उनको निर्देशित किया जायेगा योगाभ्यास कराने के लिए स्थानीय ग्राम पंचायत, योग प्रशिक्षकों, विद्यालयीन शिक्षकों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सहायता ली जायेगी।