

नारायणपुर विधान सभा के अंतर्गत आने वाला ग्राम मर्दापाल युवा कांग्रेस के द्वारा संचालित एक बूथ दस यूथ कार्यक्रम युवा कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष देवेंद्र कोर्राम के नेतृत्व में सम्मान हुआ । विधायक चंदन कश्यप ने संबोधित करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता हमारे कांग्रेस पार्टी का ऋण की हड्डी है और युवा साथी हमारे सरकार की सारी योजना को जनजन तक पहुंचने का काम कर रही हैं और आप युवाओं को कंधे पर भर है और कांग्रेस के एक एक कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के लिए अहम भूमिका निभाने का काम करता है।

प्रभारी सुशील मौर्य ने संबोधित करते हुए कहा की युवा कांग्रेस की मेहनत से 15 साल से राज करने वाली बीजेपी की सरकार को हराकर कांग्रेस की सरकार को लाया है आपकी सरकार हर एक व्यक्ति की सरकार हैं कांग्रेस की विभिन्न योजना है जिसे आप सभी को जनजन तक पहुंचना है और कांग्रेस की सरकार को अगली बार भी पूर्ण बहुमत हासिल करना है।
इस दौरान प्रदेश सचिव बोधन देवांगन,सरपंच संघ प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामकुमारी ध्रुव,रितेश पटेल, नारायणपुर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित भद्र, कोंडागांव युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विशाल शर्मा,जिला उपाध्यक्ष अभिषेक बाजपाई, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल बघेल,मर्दापाल युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देवसिंह बघेल, विधायक प्रतिनिधि वरुण सेठिया, ब्लाक अध्यक्ष सुखराम पोयम, नारायणपुर ब्लॉक अध्यक्ष सुखमन कोर्राम, किरण वड्डे, बृज ठाकुर,अनूप मंडावी,आदि युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित रहे।