बस्तर मित्र/कांकेर।
पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चित्रा वर्मा के पर्यवेक्षण थाना कांकेर पुलिस ने बकरा चोरी करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी तुरसिंग पिता मिगलू राम उम्र 45 वर्ष ग्राम इच्छापुर के द्वारा दिनांक 24.06.2022 को थाना कांकेर में आवेदन प्रस्तुत किया कि दिनांक 23.06.22 को रात्रि करीबन 11.30 बजे प्रार्थी के घर की पालतू बकरियों के द्वारा जोर जोर से आवाज करने से प्रार्थी उठकर देखा तो प्रार्थी के घर के सामने दो लोग मोटर सायकल एच एफ डिलक्स क्रमांक सीजी 12 ए.टी. 8482 से घर बंधे पालतू बकरे में से एक नग बकरा को चोरी कर मोटर सायकल में लेकर जा रहे थे
प्रार्थी ने घर के अन्य लोगो को आवाज देकर आरोपियों के पास जाकर उन्हें पकड़ कर पुलिस को सूचना दिया प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कांकेर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया विवेचना के उपरांत आरोपी 1. मजिद खान उर्फ राजा पिता नवाब खान उम्र वर्ष निवासी संजय नगर कांकेर थाना कांकेर 2. फिरोज खान पिता जमाल खान उम्र 35 वर्ष निवासी सरसेपुरी थाना अर्जुनी जिला धमतरी वर्तमान पता संजय नगर ईदगाहपारा कांकेर थाना कांकेर गिरफ्तार किया गया है, आरोपीयों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। आरोपीयों के कब्जे से बकरा चोरी में करने में प्रयुक्त मोटर सायकल भी जप्त किया गया है।