बस्तर मित्र/कांकेर।
विकासखण्ड चारामा के ग्राम हाराडुला की रहने वाली रेवती बघेल पति प्रदुमन बघेल अब बिल्कुल स्वस्थ है।पहले वह स्तन कैंसर की बीमारी से पीड़ित थी। उनका ईलाज बाल्कों मेडिकल सेंटररायपुर में किया जा रहा था, ईलाज में खर्च ज्यादा होने की जानकारी मिलने परउन्होंने स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया तथा मुख्यमंत्री विषेष स्वास्थ्य सहायतायोजना के तहत् ईलाज के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत किया।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उनकेईलाज के लिए 03 लाख 24 हजार 400 रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी, जिससे उनका उपचारकिया गया, वर्तमान में रेवती बघेल स्वस्थ है। अपने निःषुल्क ईलाज होने परखुष होते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेष बघेल एवं छत्तीसगढ़ शासन कोधन्यवाद दिया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विषेषस्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत कांकेर जिले में 01 जनवरी 2020 से अब तक 14हितग्राहियों का 31 लाख 87 हजार 339 रूपये स्वीकृत कर निःशुल्क जांच तथा उपचार कियागया है। विकासखण्ड भानुप्रतापपुर में 04,चारामा में 02, कांकेर में 05 एवं नरहरपुर में 03 मरीजों का उपचार कर स्वास्थ्य लाभप्रदान किया गया।