कांकेर/बस्तर मित्र।
थाना छोटेबेठिया पुलिस के द्वारा अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित कांकेर जिला के अंतिम छोर में बसे ग्राम ताड़वायली जो महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित है, जहां पर आज दिनांक 25/06/2022 सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम किया गया, पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कांकेर शलभ सिन्हा जी के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पंखाजूर धीरेंद्र पटेल के निर्देशानुसार एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पंखाजूर रवि कुमार कुजूर के पर्यवेक्षण में दिनांक 25/06/2022 को सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम किया गया।
ग्राम ताड़वायली ग्राम दागुनटोला, माड़ पखांजूर, मोरखंडी, बुरगी, पुसगट्टा, पीव्ही 96 ग्रामीण महिला पुरुष एवं स्कूली बच्चे काफी संख्या में उपस्थित हुये थे, उपस्थित ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को अति. पुलिस अधीक्षक धीरेन्द्र पटेल पखांजूर के द्वारा सम्बोधित किया गया, अपने सम्बोधन में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय ने ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताकर स्कूली बच्चों अच्छी शिक्षा ग्रहण करके उज्जवल भविष्य निर्माण करने हेतु प्रेरित किया गया, श्रीमान अनुविभागीय पुलिस पखांजूर के द्वारा ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को महिला एवं बाल संबंधी अपराध, सायबर संबंधी अपराध की जानकारी दी गयी।
थाना प्रभारी छोटेबेठिया के द्वारा ग्रामीणों को यातायात के नियमों का पालन करने की जानकारी दी गयी दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहन कर अपनी सुरक्षा करने बताया गया, कार्यक्रम के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक धीरेन्द्र पटेल पखांजूर के द्वारा स्कूली बच्चों को स्कूल बैग, कम्पास बाक्स, कापी तथा बच्चों को खेलकूद की सामग्री क्रिकेट बैट, स्टम्प, वॉलीबॉल फुटबॉल एंव वालीबाल नेट प्रदान • किया गया, ग्रामीण महिला एवं पुरूषों को साड़ी, छाता, लुंगी, चप्पल, छोला वितरण किया गया।
कार्यक्रम सफल बनाने हेतु थाना प्रभारी छोटेबेठिया उप निरीक्षक गोपेन्द्र पटेल उनके अधिनस्थ कर्मचारी तथा डीआरजी बल के अधिकारी / कर्मचारियों एंव बीएसएफ 132 वीं बटालियन की एफ कंपनी मरबेड़ा कैम्प एव बी.एस. एफ कॅम्प छोटेबेठिया के अधिकारियों एवं जवानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, कार्यक्रम में ग्राम ताड़वायली की महिला सरपंच सायबो वड्डे, ग्राम पटेल, ग्राम पटेल दागुनटोला, ग्राम पटेल माड़ पखांजूर, ग्राम पटेल मोरखंडी, ग्राम पटेल बुरगी, ग्राम पटेल पुसगट्टा, ग्राम पटेल पीव्ही 96 एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला, पुरूष उपस्थित रहे. सभी ग्रामीणों के द्वारा जिला पुलिस बल कांकेर एवं छोटेबेठिया पुलिस के द्वारा किये सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम की काफी सराहना की गयी।