कांकेर/बस्तर मित्र।
हत्या की नीयत से ग्रामीण महिला को टंगिया मारकर गंभीर रूप से घायल कर फरार आरोपी को त्वरित कार्यवाही करते हुये,बड़गांव पुलिस ने खोजबीन कर मदनवाड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
मामले का विवरण इस प्रकार है कि आरोपी कुंजकंहार निवासी बारसाय पुडो के साथ नहगिदा की रहने वाली सुगोतिन बाई पैठू प्रथा के तहत पिछले एक वर्ष से कुंजकंहार में रह रही थी, महिला एक माह पूर्व अपने मायके नहगिदा आकर रह रही थी जिससे छुब्ध होकर आरोपी बारसाय पुडो घटना दिनांक 22/06/22को कुंजकंहार से अपने साथ टंगिया रखकर मोटर सायकिल से नहगिदा पहुंचकर रात्रि में घर कमरे में सोई हुई सुगोतिन बाई को जान से मारने की नीयत से लोहे की टंगिया से ताबड़तोड़ वॉर कर लहूलुहान कर गंभीर रूप से घायल कर फ़रार हो गया।
प्रार्थी नागसू राम दुग्गा की रिपोर्ट पर थाना बड़गांव में अप.क्र.9/22 धारा 307 ,452 भा द वि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए शलभ कुमार सिन्हा (भा.पु.से.)पुलिस अधीक्षक कांकेर के मार्गदर्शन में एवं धीरेन्द्र कुमार पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजुर के निर्देशन एवं रवि कुमार कुजूर पुलिस अनु.अधिकारी पखांजूर के निर्देशन में आरोपी की तवरित पतासाजी हेतु थाना बड़गांव से पुलिस टीम गठित किया गया।
बड़गांव पुलिस टीम के द्वारा जिला राजनांदगांव के सुदूरवर्ती संवेदनशील क्षेत्र सीतागाव, मानपुर,मदनवाड़ा क्षेत्र में अथक प्रयास कर पतासाजी करते हुए , मदनवाड़ा क्षेत्र से आरोपी बारसाय पुडो को घेराबन्दी कर विधिवत गिरफ्तार किया गया,आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, आरोपी द्वारा छुपाकर रखे घटना में प्रयुक्त लोहे के टंगिया को बरामद किया गया आरोपी बारसाय पुडों निवासी कुंजकंहार को आज दिनांक 26.06.22को माननीय न्यायालय प्रस्तुत कर जिला जेल दाखिल हेतु रवाना किया गया।
आरोपी को अथक प्रयास कर गिरफ्तार करने में जिला साइबर सेल कांकेर सहयोग प्राप्त कर गठित टीम के निरिक्षक अमित पद्मशाली थाना प्रभारी बड़गांव,प्रधान आर. ओमप्रकाश कृशान,प्रधान आर महेंद्र प्रताप सिंह, आर.रविंद्र नेताम, दयावान कवासी,शिवप्रसाद नेताम, वीरेंद्र जुर्री,मनोज धुव्र थाना बड़गांव का योगदान रहा।