बस्तर मित्र/कांकेर।
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल एवं संचालक अनुसंधान सेवाएँ डॉ. विवेक त्रिपाठी ने कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, सिंगारभाट, कांकेर के द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया गया।
उन्होंने कृषि महाविद्यालय प्रक्षेत्र के उद्यानिकी पौध नर्सरी तथा केला में अन्तरवर्तीय फसलों की खेती का अवलोकन किया। इस दौरान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. देवशंकर एवं सहायक प्राध्यापक (उद्यानिकी) डॉ. फूलसिंह मरकाम ने उद्यानिकी पौध जैसे सीताफल के तीन उन्नत किस्मों बालानगर, चांससीडलिंग एवं रेड सीताफल के कलमी पौध तैयार करने तथा नारियल के पौध तैयार करने की तकनीकी से कुलपति को अवगत कराया।
उनके द्वारा छात्र-छात्राओं के खेलकूद गतिविधियों के लिए कृषि महाविद्यालय परिसर में बनाये जा रहे खेल मैदान का भी अवलोकन किया गया एवं किये जा रहे कार्य की प्रशंसा की तथा मैदान के किनारे छाया के लिए पौध रोपण करने तथा शेड बनाने का निर्देश दिए। कृषि महाविद्यालय परिसर में निर्मित बालक एवं बालिका छात्रावास भवनों का निरीक्षण कर छूटे कार्यो को पूर्ण करने एवं गुणवत्तायुक्त सामग्रियों को लगवाने के लिए भौतिक संयंत्र के इंजीनियर श्री ए.के. श्रीवास्तव एवं ठेकेदार को निर्देश देते हुए शीघ्र कृषि महाविद्यालय को हस्तान्तरित करने के लिए निर्देशित किये।
निरीक्षण के दौरान कृषि महाविद्यलाय एवं अनुसंधान केन्द्र कांकेर के कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. बीरबल साहू, कृषि महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. पीयूषकांत नेताम, अनिल कुमार नेताम, अनिल कुमार उसेण्डी, अतिथि शिक्षक डॉ.सिवाना, श्रीगंजीर, कु.अनषुमाला कुजुर सहित कृषि महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।