

नारायणपुर विधानसभा के विधायक एवं छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा मे कहा कि तीजा - पोरा तिहार के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के माता बहनों को मिला तीजा - पोरा का उपहार उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की यशस्वी मुख्यमंत्री मान. भूपेश बघेल जी नें छत्तीसगढ़ की महिलाओं को तोहफा देते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश के महिला स्व.सहायता समूहों का 12.77 करोड़ रुपए का ऋण माफ करने की घोषणा किया है इसके लिए मैं मा. मुख्यमंत्री जी का प्रदेश की समस्त माता - बहनो की ओर से आभार व्यक्त करता हूं।छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार लगातार नया आयाम गढ़ रहीं है महिलाओ को तीजा, विश्व आदिवासी दिवस आदि का छुट्टी देने से लेकर छत्तीसगढ़ के किसानो का कर्ज माफी, जमीन वापस करने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लेकर आज नया इतिहास लिख रहीं है। छत्तीसगढ़ की सरकार आदिवासियों, किसानों, महिलाओ की सरकार है जो लगातार पूरे प्रदेश मे सराहनीय कार्य कर रहीं है और दूसरी और भाजपा के शीर्ष नेतागण भूपेश बघेल जी एवं उनके मंत्रिमंडल पर थूकने जैसे अशोभनीय बयान देकर छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान पर थूकने का काम कर रहे है एवं किसानों, महिलाओ और आदिवासियों का अपमान कर रहे है।भाजपा की सरकार ने 15 साल मे जो नहीं कर पायी आज कांग्रेस सरकार कर रहीं है।