बस्तर मित्र/कांकेर।
पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पखांजूर धीरेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूररविकुमार कुजुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पखांजूर निरीक्षक एम. डी. देशमुख एवं थाना प्रभारी बांदे उप निरीक्षक हरिशंकर प्रसाद ध्रुव व बांदे (पखांजूर) स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से थाना बांदे क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने हेतु अभियान चलाया गया और 02 अलग-अलग प्रकरण आबकारी एक्ट का कार्यवाही किया गया।
(01) अपराध क्रमांक 30/2022 धारा 34 ( 2 आबकारी एक्ट नाम आरोपी स्वपन तरूआ पिता स्व. शैलेन्द्र तरुआ उम्र 52 वर्ष निवासी इरपानार आवासपारा थाना यदि जिला उत्तर बस्तर कांकेर छ.ग. जप्त- अंग्रेजी शराब- 27 नग गोवा स्पेशल व्हीस्की प्रत्येक में 180 एमएल लिखा हुआ कीमती 120 रु, कुल 4860 एमएल कीमती 3240.00 रूपये 04 नग मेगडाल नं. 01 पौआ प्रत्येक 180 एमएल कीमती 200 रूपये, कुल 720 एमएल कीमती 800 रू. 19 नग सिमवा बीयर प्रत्येक 650 एमएल कीमती 200 रूपये, कुल 12350 एमएल कीमती 3800 रू., 02 नग सिमवा केन बीयर प्रत्येक 500 एमएल कीमती 150 रू. कुल 1000 एमएल कीमती 300 रू.
05 नग कंगारो 1000 बीयर प्रत्येक 650 एमएल कीमती 210 रूपये, कुल 3250 एमएल कीमती 1050 रूपये, 01 नग रायल स्टेज बॉटल 750 एमएल कीमती 900 रू., कुल जुमला 22.930 एमएल कीमती 10,090 रू., एवं देशी महुआ शराब - 02 नग 10-10 लीटर वाली सफेद जरकीन में भरी हुई देशी महुआ शराब गंधयुक्त तरल पदार्थ लगभग 20 लीटर कीमती 2400.00 रू., कुल शराब की मात्रा 42.93 लीटर कीमती 12490.00 रूपये जप्त कर मौके पर देहाती नालिसी चॉक कर आरोपी को गिरप्तार कर हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
(02) अपराध क्रमांक 31 / 2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट नाम आरोपी खीर मोहन सरकार पिता स्व. अधीर सरकार उम्र 23 वर्ष निवासी इरपानार बाजारपारा थाना बांदे जिला उत्तर बस्तर कांकेर छ.ग. जप्त अंग्रेजी शराब 30 नग गोवा स्पेशल व्हीस्की प्रत्येक में 180 एमएल लिखा हुआ कीमती 120 रु, कुल 5400 एमएल कीमती 3600.00 रूपये, 02 नग इम्पेरियल ब्लू पौवा प्रत्येक 180 एमएल कीमती 200 रूपये, कुल 360 एमएल कीमती 400 रू. 16 नग सुपर स्ट्रांग बीयर प्रत्येक 650 एमएल कीमती 210 रूपये, कुल 10400 एमएल कीमती 3360 रु. कुल जुमला 16.160 एमएल कीमती 7360.00 रू., एवं देशी महुआ शराब
02 नग 10-10 लीटर वाली सफेद जरकीन में भरी हुई देशी महुआ शराब गंधयुक्त तरल पदार्थ लगभग 20 लीटर कीमती 2400.00 रू., कुल शराब की मात्रा 36.16 लीटर कीमती 9760.00 रूपये को जप्त कर मौके पर देहाती नालिसी चॉक कर आरोपी को गिरप्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।