बस्तर संभाग

थाना रावघाट क्षेत्रातंर्गत रावघाट-नारायणपुर मार्ग में आईईडी बरामद . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुन्दरराज पी. (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर, बालाजी राव (भा.पु.से.) पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज कांकेर के मार्ग दर्शन, और शलभ कुमार सिन्हा (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देशन, धीरेन्द्र पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर, अमरनाथ सिदार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंतागढ़ के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 28.06.2022 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली की थाना रावघाट क्षेत्रांतर्गत रावघाट-नारायणपुर मार्ग रावघाट मंदिर व भरण्डा के मध्य नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी लगाया गया है।

सूचना पर बीएसएफ$डीईएफ का संयुक्त टीम द्वारा मय बीडीएस टीम सूचना स्थल का सर्च करने पर रावघाट मंदिर एवं भरण्डा के मध्य मार्ग से लगभग 15-20 मीटर दूरी में नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गये 01 नग टिफिन आईईडी लगभग 03 कि0 ग्रा0 को सुरक्षा बलों द्वारा बरामद किया गया, जिसे बीएसएफ की बीडीएस टीम द्वारा मौके पर विस्फोट कर नष्ट किया गया। घटनास्थल से विस्फोट शुदा आईईडी के अवषेष एवं बिजली वायर बरामद किया गया। थाना रावघाट में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top