कांकेर/बस्तर मित्र।
पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर गोरखनाथ बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चित्र वर्मा के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस द्वारा सट्टा पट्टी लिखने वाली महिला को नकदी रकम एवं सट्टा पट्टी सहित गिरफ्तार किया है।
आरोपिया के विरुद्ध जुआ एक्ट अंतर्गत कार्यवाही की गई है, मामले का विवरण इस प्रकार है कि कांकेर में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि सारिका चौरसिया पति राम चौरसिया 33 वर्ष निवासी राजापारा कांकेर सट्टा पट्टी लिख रही हैं, सुचना की तस्दीक पर थाना कांकेर पुलिस द्वारा आरोपिया सारिका चौरसिया को सट्टा लिखते पाए जाने पर तलाशी के दौरान आरोपिया के कब्जे से सट्टा पट्टी पेन एवं ₹720 नगदी रकम जप्त किया गया आरोपिया को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।