बस्तर संभाग

दिनाक 02.09.2021 को तिमापुर टेकरी में आईईडी विस्फोट करने की घटना में शामिल 03 माओवादी गिरफ्तार . . .

बीजापुर/बस्तर मित्र।

जिलेे में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान हेतु दिनांक 07.9.2021 को थाना बासागुड़ा, STF, केरिपु मुरदण्डा 222,168, 153, कोबरा 210 की संयुक्त टीम गुटुम नेण्ड्रा, की ओर निकली थी l

अभियान के दौरान संयुक्त टीम द्वारा मुरदण्डा पटेलपारा से 03 माओवादियों को पकड़ा गया ..

1. कुंजाम सन्ना पिता श्री सोमलू जाति मुरिया उम्र 30 वर्ष निवासी मंड़ीमरका थाना जगरगुण्डा 2. कड़ती भीमा पिता हुंगा जाति मुरिया उम्र 31 वर्ष निवासी नेण्ड्रा थाना बासागुड़ा 3. कड़ती सुला पिता भीमा जाति मुरिया उम्र 21वर्ष निवासी नेण्ड्रा थाना बासागुड़ा

पकड़े गये माओवादी दिनांक 02.09.2021 को तिमापुर टेकरी में पुलिस पार्टी पर आईईडी विस्फोट करने की घटना में शामिल थे । उक्त घटना में केरिपु बल के 01 जवान के पैर में गंभीर चोंट आई थी । वापसी के दौरान संयुक्त टीम द्वारा नेण्ड्रा के जंगलों में माओवादी द्वारा निर्मित स्मारक को ध्वस्त किया गया l

पकड़े गये 03 माओवादियों के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में वैधानिक कायर्वाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top