बस्तर संभाग

मोहन मरकाम के तीन साल पुरा होने पर राजीव भवन रायपुर व मरकाम के बंगला में बधाई देने वाला का दिन भर ताता लगा . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस ने विज्ञप्ति जारी कसर बताया कि आज मोहन मरकाम जी का प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल 3 वर्ष पुरा हुवा , जिससे लेकर पुरे प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़े संख्या में सुबह राजीव भवन पहुँच कर बधाई दी , दोपहर में जब मरकाम अपने बंगला चले गये तो प्रदेश भर से आने वाले कार्यकर्ताओं ने भी बंगला जा कर मरकाम जी को बधाई दिया।

पुरा दिन भर मरकाम जी को बधाई देने वालो कार्यकर्ताओं का ताता लगा रहा , मरकाम जी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सत्ता व संगठन के जबरदस्त ताल बना रहा जिसके कारण प्रदेश में जितने भी चुनाव , उपचुनाव हुये सभी चुनाव रिकार्ड मतों से कांग्रेस के झोली में गया , जिसको लेकर छत्तीसगढ़ में ही नही पुरा देश मे छत्तीसगढ़ के संगठन का चर्चा जोरों पर हैं।

माना जा रहा है कि देश के नम्बर वन प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मरकाम ने अपनी एक अलग पहचान बना लिया है। छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू ने किसान कांग्रेस के टीम के साथ मरकाम जी का जोरदार स्वागत कर मरकाम जी का मुंह मीठा कराया।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top