कांकेर/बस्तर मित्र।
भूतपूर्व सैनिकों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। भूतपूर्व सैनिक ननकु राम साहू धनंजय साहू का चयन आई.एम.ए.और रेवाचंद के पुत्र आदित्य कुमार का चयन सैनिक स्कूल अंबिकापुर में होने पर सांसद मोहन मंडावी, संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव, कलेक्टर चन्दन कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल उदय कुमार टी. ( सेवानिवृत्त)।
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा,डी.एफ.ओ. कांकेर आलोक बाजपेई तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय कांकेर के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।