कांकेर/बस्तर मित्र।
दिव्यांगजनो का मेडिकल प्रमाण पत्र बनाने, यू.डी.आई.डी. कार्ड बनाने और पेंशन निवारण के लिए कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिले में लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज पखांजूर तहसील के ग्राम पंचायत बांदे में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 156 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। अस्थि बाधित के 63 ,श्रवण बाधित के 02, दृष्टि बाधित 06, मानसिक 04 तथा पेंशन से संबंधित 81 आपको प्राप्त हुए।
दिव्यांगजनों का परीक्षण कर सहायक उपकरण एवं पेंशन योजना से लाभान्वित किया जायेगा। शिविर में जिला चिकित्सालय के डाक्टरों की टीम, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक तथा विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।