बस्तर संभाग

चारामा घाट में गिरते पत्थरों के कारण दुर्घटना की आंशका बनी हुई हैं, जिसे देखते हुए कांकेर जिलेवासियों द्वारा किया गया विराट प्रदर्शन . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

चारामा घाट में नियम विरुद्ध एक ऐतिहासिक हजारों साल पुराने पहाड़ को काट कर सड़क का निर्माण किया गया था, पुराने मार्ग को चौड़ा ना कर सड़क के बाजू से लगा हुआ पहाड़ को काटकर चौड़ा किया गया। जिसकी उतनी आवश्यकता नहीं थी, चौड़ी सड़क के दोनों ओर 50-50 फ़ीट और किया जाना था लेकिन नहीं कि गई। जिससे दुर्घटना की आशंका कम होने के बजाय बढ़ गई है।

पुराने सड़क में कोई भी परेशानी या दिक्कत नही थी, पहाड़ की कटिंग सही तरिके से नही होने के कारण रोज विशेषकर बरसात में कई बार पहाड़ टूट कर उसका एक बड़ा हिस्सा रोड (सड़क) के बीचों बीच गिर जाता है। हर बार गंभीर दुर्घटना होते-होते बची है ,जिसे देखकर नागरिकों को बेवकूफ बनाने के लिए एक जाली लगा दी गई है। पर यह अस्थायी व बेअसरकारक है, जिस हिसाब से पहाड़ में दरारें आ गई है उसे देखकर कोई भी कह सकता है कि कभी भी यहाँ पर गम्भीर दुर्घटना घट सकती है, इसलिए हम सभी जनहित में इसका विरोध करतें है व केंद्रीय परिवहन व सड़क मंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग माननीय नितिन गडकरी जी से ये मांग करतें है कि यह स्थान अत्यधिक व्यस्त वाला है रायपुर से पूरा बस्तर संभाग उड़ीसा व आंध्र प्रदेश के व्यापारी व आम जनता सभी इसी सड़क का उपयोग करते है ,वर्तमान सड़क का जब तक चौड़ीकरण नहीं हो जाता तब तक ठीक बगल में स्थित पुरानी सड़क पर आवागमन चालू की जाय व वर्तमान सड़क के पहाड़ी को दोनो ओर 50 - 50 फिट और कटिंग कर रोड को चौड़ा किया जाय । अन्यथा यहां पर कभी भी भयानक व गम्भीर दुर्घटना घट सकती है।

प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर गिरे हुए बड़े-बड़े पत्थरों को मीडिया वालों को दिखाया दिखाते हुए कांग्रेस नेता दीपक शर्मा ने बताया कि उपरोक्त कारणों को देखते हुए हम सभी इस सड़क के वर्तमान स्थिति का विरोध करते हुए अविलंब सुधार की मांग करतें हैं । आज दिनांक 8 /9/21 दिन बुधवार को चारामा के आगे माहूद (चारामा घाट) में दोपहर 2 बजे कांकेर जिलेवासियों द्वारा प्रदर्शन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पहुँचकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अविलंब चारामा घाट के चौड़ीकरण करनें, एवं चौड़ीकरण होते तक पुराने मार्ग को बहाल करनें की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया ।

प्रदर्शकारियों में प्रमुख रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कांकेर चेंम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक शर्मा, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई, छ. ग.चेंम्बर ऑफ कॉमर्स के कांकेर जिला ईकाई अध्यक्ष हरनेक सिंग औजला, छ. ग. चेंम्बर के प्रदेश मंत्री अनूप शर्मा, चारामा से छ.ग. चेंम्बर के प्रदेश मंत्री स्वपन बोस, शिवभान सिंह ठाकुर, शंकर आहूजा, विक्रम सिंह पवार, सुभाष सलाम, रोहित यादव ,जागेश्वर सिंन्हा, उमेश साहू, डोमेन्द्र सिंह ठाकुर, अनित कोरेटी, वासुदेव के अलावा बड़ी संख्या में जिलेवासियों ने भाग लिया ।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top