बस्तर संभाग

‘पौधा तुंहर दुवार’ कार्यक्रम के तहत कांकेर वनमंडल द्वारा निःशुल्क पौधा वितरण . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

’पौधा तुंहर दुवार’ कार्यक्रम के तहत वनमण्डल कांकेर के समस्त परिक्षेत्रों में 31 जुलाई तक निःशुल्क पौधा वितरण प्रारंभ किया गया है। पौधा वितरण हेतु कांकेर वनमण्डल के विभिन्न परिक्षेत्रों में कर्मचारियों के मोबाइल नंबर जारी किये गये हैं। आम जनता उक्त मोबाइल नंबर पर फोन कर अपनी निजी भूमि में पौधा रोपण के लिए पौधे की मांग करते हुए अपना पंजीयन करा सकते हैं।

पंजीयन उपरांत आवेदक के पते पर विभाग के शासकीय वाहन द्वारा निःशुल्क पौधा उपलब्ध कराया जावेगा, साथ ही साथ साप्ताहिक बाजारों में भी निःशुल्क पौधा उपलब्ध कराया जावेगा, जहां से आम नागरिक पौधा प्राप्त कर सकते हैं। वन मण्डलाधिकारी आलोक बाजपेयी ने कांकेर वन मण्डल के समस्त आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि पौधा प्राप्ति के लिए निर्धारित मोबाइल नंबर पर संपर्क कर पौधा प्राप्त करें और उसे अपनी जमीन में लगायें।

’पौधा तुंहर दुवार’ कार्यक्रम के तहत निःशुल्क पौधा वितरण के लिए वन मण्डल कांकेर द्वारा जारी माबाईल नं

विकासखण्ड कांकेर-शारदा मण्डावी (वनपाल) बारदेवरी नर्सरी मोबाईल नम्बर-74874-16315, सावंत नरेटी (वनपाल) सिंगारभाट नर्सरी मोबाईल नम्बर-94063-13911, भिरेन्द्र गोटी (वनरक्षक) कांकेर मोबाईल नम्बर 70003-19374 तथा विकासखण्ड चारामा अंतर्गत श्रीमती ललिता दुग्गा (वनपाल) सिरसिदा नर्सरी मोबाईल नम्बर -97548-09634, विकासखण्ड भानुप्रतापपुर के परिक्षेत्र कोरर अंतर्गत चन्द्रहास नेताम (वनपाल) कोरर नर्सरी मोबाईल नम्बर-78797-67343, विकासखण्ड नरहरपुर अंतर्गत संजय सलाम (वनरक्षक) नरहरपुर नर्सरी मोबाईल नम्बर -77729-27987 एवं श्री महेश जैन (वनपाल) सरोना नर्सरी मोबाईल नम्बर-76928-33838 से संपर्क कर आम नागरिक द्वारा वन विभाग के नर्सरियों में भी जा कर पौधा प्राप्त कर सकते हैं।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top