कांकेर/बस्तर मित्र।
नक्सली पीड़ित व्यक्तियों की सुरक्षा एवं पुनर्वास के लिए कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा 06 लाख रूपये की का क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि स्वीकृत किया गया है।
मेटाबोदेली माईन्स थाना सिकसोड़ के अंतर्गत घटना के तहत भानुप्रतापपुर वार्ड क्रमांक-03 निवासी सुखविन्द कौर के एक वाहन ट्रक क्रमांक-1 सीजी-07, सीए-9729 का क्षति होने पर उन्हे 03 लाख रूपये क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत किया गया है।
इसी प्रकार भानुप्रतापपुर के ही निवासी गुरतेज सिंह धालीवाल का वाहन एक ट्रक क्रमांक-1 सीजी-07, सीए-4921 का क्षति होने पर 03 लाख रूपये क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि स्वीकृत किया गया है।