कांकेर/बस्तर मित्र।
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजनांतर्गत कांकेर जिले के 07 हजार 129 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। इन सभी हितग्राहियों को प्रथम किस्त के रूप में दो-दो हजार रूपये उनके खाते में जमा कराये गये हैं। राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देशानुसार इस योजनांतर्गत बैगा, गुनिया, मांझी इत्यादि को भी शामिल किया गया है तथा उनसे आवेदन लिये गये हैं।
कांकेर जिले में अब तक 1926 बैगा, गुनिया का आवेदन लिया गया है, इसके अलावा 533 नये आवेदन मिले हैं, जिसे दावा-आपत्ति हेतु ग्रामसभा में प्रस्तुत किया जायेगा। पात्र-अपात्र हितग्राहियों के निराकरण पश्चात वेबसाईट में दर्ज की जायेगी।
भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार कांकेर जिले में गत वित्तीय वर्ष 7,134 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया था तथा इस वित्तीय वर्ष में 7,129 हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि जारी की जा चुकी है।