बस्तर संभाग

राजस्थान के उदयपुर में हुए हत्या के विरोध में आज कांकेर बंद . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

सर्व हिन्दु समाज व विभिन्न हिन्दु संगठनो द्वारा राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल जो टेलर का कार्य कर अपना व अपने परिवार की जीविका चलाता था जिसको कट्टर जिहादी विचारधारा के दो युवकों द्वारा कन्हैया लाल के दुकान में कपड़े का नाप दिलाने के बहाने गए और उसकी धारदार हथियार से नृशंस बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी गई गई , व हत्या करते हुए वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी जान से मारने की खुलेआम धमकी दी गई और वीडियो को वाईरल किया गया जिसके बाद से पुरे देश के हिन्दु जनमानस में भारी आक्रोश व्याप्त हैं ।

पुरे देश भर में जगह जगह इस हत्या काण्ड के विरोध में हिन्दु समाज के द्वारा विरोध किया जा रहा है, उसी क्रम में कल सर्व हिन्दु समाज कांकेर द्वारा कांकेर शहर में भी स्व. कन्हैया लाल के हत्यारों को फाँसी की सजा की माँग करते हुए सम्पूर्ण कांकेर शहर बंद का अहवान किया गया है, बंद को कांकेर चेम्बर ऑफ़ के साथ सभी छोटे बड़े व्यापारियों का समर्थन मिला है। सर्व हिन्दु समाज द्वारा कांकेर के साथ आसपास के पुरे क्षेत्र के वैपारियों , दुकानदारों से निवेदन किया की देश में हो रहे लगातार हिन्दुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में कल सुबह 7 बजे से रात्रि 8 तक शहर की सम्पूर्ण दुकाने, होटल, रेस्टोरेंट, ठेले, सब्ज़ी मार्केट को को बंद करने निर्णय लिया गया है , इस दौरान मेडिकल व पेट्रोल पम्प खुली रहेंगी।

सर्व हिन्दु समाज द्वारा सुबह 7 बजे पुराने बस स्टेंड में एकत्रीकरण होना निश्चित किया गया है। लगभग 4 बजे विभिन्न हिन्दु संगठन व सर्व हिन्दु समाज द्वारा रैली निकाल कर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञानप सौंपा जाएगा।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top