बस्तर संभाग

पत्नी का नृशंस हत्या कर फरार आरोपी गिरफतार . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर शलभ कुमार सिन्हा (आईपीएस) के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर धीरेंद्र कुमार पटेल व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर रवि कुमार कुजूर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 4/7/2022 को थाना पखांजूर के अपराध क्रमांक 78/ 2022 धारा 302 भादवि के आरोपी जीवन टिकेदार को गिरफतार करने में पखांजूर पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है l

मामले का विवरण इस प्रकार है दिनांक 01/07/22 को प्रातः लगभग 6ः30 बजे आरोपी जीवानंद टीकेदार पीवी 28 द्वारा अपनी पत्नी लिपिका को मोबाईल में किसी के साथ बात कर रही थी। टायलट से काफी देर में आई हो कहकर गुस्सा में आकर अपने घर के रसोई में पानी गरम करने आग जला रही पत्नी को टंगिया मारकर नृशंस हत्या करने पर थाना पखांजुर में हत्या का अपराध दर्ज किया गया था।

घटना दिनांक से फरार होने वाले आरोपी जीवानंद टीकेदार पिता विधान टीकेदार उम्र 43 वर्ष निवासी पीवी 28 को थाना पखांजुर पुलिस द्वारा लगातार संभावित जगह पर छापामारी कर पतासाजी कर आज गिरफ्तार कर लिया है।

थाना पखांजूर के इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक एम डी देशमुख के नेतृत्व में सउनि चेतन कुमार साहू, सउनि भगवान सिंह ठाकुर, प्रआर परमेश्वर नेताम, रविंद्र ठाकुर ,आरक्षक संजीत महावीर ,आनंद मांडवी जोसेफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top