कांकेर/बस्तर मित्र।
जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जन चौपाल में नव पदस्थ कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला को जिले के विभिन्न गांवों से पहुंचकर नागरिकों द्वारा अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत कर निराकरण करने की मांग किये। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनी और उनके निराकरण के लिए आश्वासन दिये।
जनचौपाल में सरोना तहसील के ग्राम साल्हेटोला निवासी कुंजनराम साहू, भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम भैंसाकन्हार डू से शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं ग्रामीणजन, कांकेर तहसील के कोदागांव निवासी पुसरूराम, चारामा के वार्ड क्रमांक-08 निवासी धन्नलाल, अंतागढ़ तहसील के कनेचुर निवासी राधेलाल बघेल तथा मंगतासाल्हेभाट के बुधनीबाई ध्रुव, नरहरपुर तहसील के ग्राम डुमरपानी निवासी गन्सूराम पटेल ने आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर ने उनके आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित निराकरण कराने के लिए निर्देशित किए हैं।