कांकेर/बस्तर मित्र।
पुलिस अधीक्षक महोदय शलभ कुमार सिन्हा सर के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धीरेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अन्तागढ़ अमर सिदार के पर्यवेक्षण में आज दिनाँक 04/07/2022 को थाना कोयलीबेड़ा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया।
प्रार्थी के द्वारा घटना की रिपोर्ट दिनांक 03/07/2022 को थाना कोयलीबेड़ा में अपराध क्रमांक 12/2022 धारा 376,376 (2) (ढ़),506 भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी के द्वारा थाना उपस्थिति होकर लिखित आवेदन पेश किया कि मेरी नाबालिग भतीजी उम्र 14 वर्ष दिनांक 20/02/2022 को कोयलीबेड़ निवासी श्याम लाल पटेल के घर शादी कार्यक्रम में शादी देखने गई थी रात्रि 8ः15 बजे पिड़िता को बाथरुम लगने से बाड़ी तरफ चली गई, उसी समय आरोपी राकेश वडडे पीड़िता को पकड़कर मैं तुम्हें शादी करुंगा बोलकर जमीन मे पटकर पिड़िता के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया और किसी को भी बताई तो पुरे परिवार को जान से मारने का धमकी दिया।
हिम्मत जुटाकर प्रार्थी को पुरी घटना के बारे में बतायी फिर उसके चाचा के साथ थाना रिपोर्ट करने आई प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया बाद आरोपी राकेश वडडे को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित किया गया।
थाना प्रभारी कोयलीबेड़ा निरीक्षक चाणक्य नाग, सउनि मनोज जैन, प्र. आ 81 आरक्षक 722,1267,477 के साथ आरोपी राकेश वडडे ग्राम कोयलीबेड़ा में बारिकी से गोपनीय तरीके से पता तलाश किया बाद आरोपी राकेश वडडे को दिनांक 04/07/22 को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय आदेश से अभिरक्षा में जेल भेजा गया।