बस्तर संभाग

कोविड-19 टीकाकरण के लिए स्कूलों में लगेंगे शिविर अधिकारी-कर्मचारियों को लगाया जायेगा प्री-कॉसन डोज . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

कोरोना से बचाव के लिए 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोर-बी वैक्स तथा 15 से 17 वर्ष के बच्चों को को-वैक्सीन का टीका लगाया जायेगा। महिला एवं बाल विकास के अधिकारी-कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व, पुलिस, नगरपालिका इत्यादि विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को प्री-कॉसन डोज का टीका लगाया जायेगा। इसके लिए आगामी शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय में टीकाकरण शिविर भी लगाया जायेगा। ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अब तक पहला एवं दूसरे डोज का टीका नहीं लगवाया है, उनका भी टीकाकरण किया जावेगा, इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का भी वैक्सीनेशन किया जावेगा।

कुपोषित बच्चों एवं जन्मजात विकृति वाले बच्चों का होगा उपचार कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा आश्रम-छात्रावासों के कुपोषित बच्चों सहित ऐसे अन्य बच्चे जिनमें जन्मजात विकृतियां जैसे-अंधापन, बहरापन, जन्मजात हृदय संबंधी रोग, चलने में परेषानी व अन्य कुपोषण की समस्या से ग्रस्त बच्चों के उपचार के लिए विषेष स्वास्थ्य षिविर आयोजित करने के निर्देष स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये गये हैं।

जन्मजात विकृतियों एवं कुपोषित बच्चों की पहचान एवं स्क्रीनिंग के लिए आश्रम-छात्रावास के अधीक्षक, महिला एवं बाल विकास विभाग के सेक्टर सुपरवाईजर, अधीक्षक तथा समाज षिक्षा संगठक एवं संबंधित प्रतिभागियों को एक दिवसीय प्रषिक्षण दिया जावेगा। बैठक में वन मण्डलाधिकारी कांकेर आलोक बाजपेयी, वन मण्डलाधिकारी भानुप्रतापपुर पूर्व एवं पष्चिम जाधव श्रीकृष्ण तथा शषिगानंदन, अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य, एसडीएम, तहसीलदार एवं जनपद सीईओ सहित नगरीय निकाय के अधिकारी मौजूद थे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top