

छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा रायपुर के कोटा स्टेडियम में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में 23 वर्ष से कम उम्र की 10 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता में विकासखंड कांकेर के ग्राम पंचायत मर्दापोटी के भावेश कुमार सलाम ने तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए, ब्रोंज मेडल प्राप्त किया है, इस सफलता के लिए उन्होंने अपने कोच घोटुल अकैडमी खैरखेड़ा के बंसीलाल नेताम का आभार व्यक्त किया है, इससे पहले भी इन्होंने छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 23 वर्ष से कम उम्र वाली 10 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया था।
