बस्तर मित्र/कांकेर।
क्वांटिफेयबल डाटा आयोग रायपुर के द्वारा जारी समयबद्ध कार्यक्रम अनुसार कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिले के सभी ग्राम पंचायतों में 08 जुलाई को विशेष ग्राम सभा आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की सूची को ग्राम सभा में अनुमोदन करते हुए आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार कार्यवाही पूर्ण करायें। कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पीठासीन अधिकारी नियुक्त कर कार्यक्रम का आयोजन कराना सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम की जानकारी ग्राम पंचायत के प्रत्येक पदाधिकारी, सरपंच तथा पंचों को दी जावे, जो अपने क्षेत्र के सदस्यों को ग्राम सभा में उपस्थित कराने के लिए उत्तरदायी होंगे। पंचायतों के द्वारा विशेष ग्राम सभा सम्मेलन की सूचना सार्वजनिक स्थल, सहगोचर स्थानों पर चस्पा कर तथा मुनादी कराई जाकर सभी ग्राम सभा सदस्यों को दी जावे। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ग्राम सभा की कार्यवाही सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने तथा विशेष ग्राम सभा सम्पन्न होने के उपरांत संकलित प्रतिवेदन को कलेक्टर कार्यालय (पंचायत) को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किये हैं।
आयोग द्वारा जारी समयबद्ध कार्यक्रम अनुसार 08 जुलाई को ग्राम पंचायत क्षेत्र में ग्राम सभा द्वारा एवं नगरीय निकाय क्षेत्र में पी.आई.सी., एम.आई.सी. सामान्य सभा द्वारा अनुमोदन किया जायेगा। 13 जुलाई को ग्रामीण क्षेत्र में जनपद स्तर पर एवं नगरीय क्षेत्र में निकाय स्तर पर डाटा संकलन कार्य किया जायेगा। 18 जुलाई को जनपद एवं निकाय स्तर पर डाटा सम्प्रेषण किया जायेगा और 21 जुलाई को जिला कलेक्टर द्वारा छत्तीसगढ़ क्वांटिफेयबल डाटा आयोग को प्रेषण किया जायेगा।