बस्तर संभाग

चेक डेम निर्माण का कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने किया निरीक्षण, लबालब पानी से भरे चेक डेम को देखकर किया तारीफ . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने नरहरपुर विकासखण्ड के नक्सल प्रभावित एवं संवेदनशील क्षेत्र ग्राम पंचायत साल्हेभाट और रावस में नरवा विकास कार्य अंतर्गत जल संरक्षण के लिए वन विभाग द्वारा कैम्पा मद से बनाये गये चेक डेम का बुधवार को निरीक्षण कर कार्यो की सराहना किया। वन परिक्षेत्र सरोना अंतर्गत ग्राम पंचायत साल्हेभाट के आश्रित ग्राम खल्लारी में प्रवाहित होने वाली कंकनाला में 14 लाख रूपये की लागत से गतवर्ष चेक डेम का निर्माण किया गया है।

इसी प्रकार रावस नाला में भी 18 लाख 93 हजार रूपये की लागत से चेक डेम बनाया गया है, जो अभी बारिस के पानी से लबालब भरा हुआ है। कलेक्टर ने इस पर खुशी व्यक्त करते हुए जिले में अतिरिक्त चेक डेम निर्माण के लिए रोडमैप तैयार कर प्लान बनाने हेतु वन मण्डाधिकारी श्री आलोक वाजपेयी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल को निर्देशित किया। नरवा कार्य के तहत रावस नाला में कराये गये एससीटी कार्यों का भी उनके द्वारा अवलोकन किया गया एवं सराहना की गई।

कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला द्वारा चेक डेम बनने से हुये लाभ के संबंध में जानकारी लेने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी धनलाल साहू ने बताया कि खल्लारी के कंकनाला में चेक डेम के बनने से जल स्तर में बढ़ोतरी हुई है। आरक्षित वन खल्लारी में स्थित कुंआ चेक डेम बनने के पहले गर्मी के दिनो में सूख जाता था, चेक डेम का निर्माण होने से इस वर्ष गर्मी में भी इस कुंए में तीन से चार फीट पानी उपलब्ध रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राम कोटलभट्टी के पास कुकरेल नाला में नरवा विकास योजना के तहत दो चेक डेम का निर्माण कराया गया है, जिससे पिछले वर्ष अल्प वर्षा के समय भी किसानो द्वारा इसी चेक डेम से पंप लगाकर अपने फसलों की सिंचाई की गई थी तथा जल स्तर बढ़ने से ग्राष्मकालीन फसलों की खेती की गई और अपने मोटर पंपो से सिंचाई किया गया।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top