कांकेर/बस्तर मित्र।
स्वरोजगार मार्गदर्शन संगोष्ठी एवं सैनिक सम्मेलन का आयोजन जिला पंचायत के सभाकक्ष में 07 जुलाई को किया गया, जिसमें 144 लोगों ने भाग लिया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवा निवृत्त ले. कर्नल उदय कुमार टी ने बताया कि मुख्य कार्यालय रायपुर में संचालित है। डायरेक्टर माईक्रो स्माल मिडियम इंटरप्रिंसेस उमेश प्रसाद ने जानकारी दी है कि रायपुर कार्यालय के माध्यम से उद्यमो की लघु और लम्बी, अवधि के व्यापार और सूक्ष्य, लघु जरूरतों को पूरा करने क लिण ऋण प्रदाय किया जाता है।
आवेदक की आयु 18 से 65 वर्ष के मध्य होना चाहिये। किसी भी प्रकार का व्यवसाय पहले से चल रहा है तो इसके टॉपअप के लिए कम से कम तीन वर्ष पुराना होना चाहिये। अधिक जानकारी के लिए वेबसाईड chantion.gov.in में जाकर आवेदन कर सकते हैं। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं की निगरानी करती है। आवेदन करने पर कोई भी आवेदक को शुल्क जमा करना नहीं पडेगा।
माईक्रो स्माल मिडियम इंटरप्रिंसेस के माध्यम से लगाये गये उद्यमो के उत्पाद की प्रदर्शनी अन्य राज्यों एवं विदेशों में होती है तो आने जाने का प्रबंध एमएसएमई द्वारा किया जायेगा। उद्यम हेतु तकनीकी प्र्रशिक्षण निःशुल्क दिया जायेगा।