बस्तर संभाग

पोटगांव के जनकराम साहू ने गोबर बेचकर कमाया 65 हजार रूपये . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना गोधन योजना के तहत गौठानों में गोबर खरीदी का कार्य किया जा रहा है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए कांकेर मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पोटगांव निवासी जनकराम साहू भी लाभान्वित हुये हैं। उन्होंने बताया कि गोबर से क्या कमाई होगा ऐसा सोच रहा था? फिर मैं एक दिन पोटगांव के गौठान में मेरे मंझले बेटे रूपेश साहू को जानकारी लेने भेजा। उसके दूसरे ही दिन से मैं भी गोबर इकट्ठा कर गौठान में बेचना प्रांरभ कर दिया और अब तक 65 हजार रूपये का गोबर बेचकर लाभान्वित हुआ हूॅ तथा उस पैसा का उपयोग अपना मकान बनाने में लगा रहा हूॅ और अब भी प्रतिदिन गोबर बिक्रय कर रहा हूॅ ।

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस जनकल्याणकारी गोधन न्याय योजना लागू करने से प्रदेश के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस क्षेत्र के पशुपालक भी मेरे गोबर बेचने का सबक लेकर गौठान में प्रतिदिन गोबर विक्रय कर आमदनी कमा रहे हैं। जनकराम इस क्षेत्र के पशुपालकों के लिए उदाहरण बन गये हैं, पशुपालकों के लिए गोधन न्याय योजना कारगर साबित हो रहा है। मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस योजना को लागू करने के लिए कोटिश बधाई एवं धन्यवाद देता हूॅ।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top