स्वास्थय

छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगा कोरोना का संक्रमण, 24 घंटे में 296 नए मरीज मिले . . .

बस्तर मित्र न्यूज।

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। शुक्रवार को प्रदेश में 296 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1363 पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 265 रायपुर व 257 एक्टिव केस दुर्ग जिले में हैं। राज्य शासन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एयरपोर्ट व राज्य की सीमाओं पर कोविड जांच अनिवार्य किया है। इधर कोविड से बचाव के लिए वैक्सीनेशन के दूसरे डोज और प्रिकॉशन डोज के बीच की अवधि घटाकर अब 6 महीने कर दी गई है। अभी तक 9 माह के अंतराल पर वैक्सीनेशनल किया जा रहा था।

राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के मुताबिक शुक्रवार को 12 हजार 230 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 296 नए संक्रमित मिले हैं। दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा 60 मरीजों की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटे में 126 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया है। वहीं 10 लोग हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश के 3 जिलों सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में एक भी कोविड मरीज नहीं है। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 2.32% से बढ़कर 2.42% हो गई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 14 हजार 40 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं अब तक 11 लाख 55 हजार 791 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

प्रदेश के इन जिलों में मिले कोरोना के मरीज :-

24 घंटे में प्रदेश के 23 जिलों में कोरोना के 296 नए मरीज मिले हैं। दुर्ग जिले में 60, रायपुर 53, राजनांदगांव में 26, जांजगीर-चांपा व बिलासपुर में 22-22, बेमेतरा में 19, कोरबा में 15, बलौदाबाजार में 13, बालोद में 12, कबीरधाम में 10, धमतरी व सरगुजा में 7-7, बलरामपुर में 6, महासमुंद में 5, बस्तर, रायगढ़, कांकेर व मुंगेली में 3-3, जशपुर व सूरजपुर में 2-2, गरियाबंद, पेंड्रा-मरवाही एवं कोरिया में 1-1 मरीज मिले हैं। राज्य नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष मिश्रा ने कहा कि सावधानी जरूरी है। कोविड गाइडलाइंस का पालन करें। मास्क का उपयोग करें और लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करा लें।

प्रिकॉशन डोज 6 माह या 26 सप्ताह बाद लगेंगे :-

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. वीआर भगत ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों तथा जिला टीकाकरण अधिकारियों से कहा है कि नेशनल टेक्निकल एडवायजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (NTAGI) की स्टैंडिंग टेक्निकल सब-कमेटी (STSC) की अनुशंसा पर कोरोना से बचाव के टीके की दूसरी खुराक और प्रिकॉशन डोज के अंतराल को संशोधित किया गया है। 9 माह या 39 सप्ताह से अब 6 माह या 26 सप्ताह कर दिया गया है। 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के सभी को कोविड वैक्सीन के दूसरे डोज के 6 माह या 26 सप्ताह पूर्ण होने पर निजी कोविड वैक्सीन सेंटर में प्रिकॉशन डोज लगाया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक के नागरिकों को टीके की दूसरी खुराक के 6 माह या 26 सप्ताह पूर्ण होने पर शासकीय कोविड वैक्सीन सेंटर में निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाया जाएगा। कोविन पोर्टल में बदलाव भी कर दिया गया है।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top