छत्तीसगढ़

बिलासपुर में 4 साल के मासूम की हत्या, अपहरण की फैलाई थी अफवाह . . .

बस्तर मित्र न्यूज।

बिलासपुर जिले में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। सीपत से लगे सेलर गांव में 4 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका पिता ही है। बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य की बातें सामने आ रही है। बच्चा शुक्रवार की शाम घर के बाहर खेल रहा था और अचानक गायब हो गया। परिजन रातभर उसे तलाशते रहे। शनिवार सुबह बच्चे की लाश घर से थोड़ी दूर गली में मिली। बच्चे के गले पर निशान थे। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत है। लोग अपने बच्चों को लेकर डर गए हैं। पुलिस कुछ देर में मामले का खुलासा करेगी।

अपहरण की फैलाई थी अफवाह :-

सीपत पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सेलर निवासी मदन सूरजे का 4 वर्षीय बेटा शौर्य उर्फ दिव्यांशु सूरजे की लाश मिली। शुक्रवार को गांव की गुड़ी के पास खेलते-खेलते वह गायब हो गया था। परिवार ने शुक्रवार की देर शाम बच्चे के गुम होने की सूचना सीपत पुलिस को दी थी। पुलिस ने भी तलाश शुरू की, लेकिन शौर्य की कोई जानकरी नहीं मिली। शनिवार सुबह बच्चे की लाश घर के पास मिली। पुलिस ने शौर्य के पिता को हिरासत में लिया है। शराब के नशे में उसने अपने ही मासूम बेटे की गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है और बच्चे के गायब होने की झूठी कहानी भी गढ़ दी।

पुलिस की पूछताछ में टूट गया आरोपी :-

शौर्य की लाश मिलने की सूचना पर सीपत टीआई हरीश तांडेकर, सिटी एसपी स्नेहिल साहू सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। परिजन व ग्रामीणों से पुलिस पूछताछ कर जानकारी जुटा रही थी। बच्चे के शरीर में खरोच और गले में रस्सी के निशान मिले। पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद ली, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस की जांच में पति-पत्नी के बीच विवाद की बातें सामने आई है। पति द्वारा चरित्र संदेह में पत्नी से मारपीट की बातें भी खुली। पुलिस ने संदेह के आधार पर शौर्य के पिता मदन सूरजे को हिरासत में लिया है, जिसमें उसने हत्या की बात कबूल ली है।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top