बस्तर मित्र/कांकेर।
गिरहोला के नैनी नदी में डूबे चारामा निवासी राजेश सोनकर का शव भारी मशक्कत के बाद निकाला गया। सुबह से जिले के नगर सैनिक डटे रहे तब कहीं जाकर राजेश सोनकर का शव बरामद हुआ। 2 दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के चलते चारामा क्षेत्र के नदी नाले उफान पर है नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, वहीं बच्चे जान जोखिम में डालकर नदी, नालों में मछली पकड़ रहे हैं। चारामा थाना क्षेत्र अन्तर्गत चारामा नगर से सटे गिरहोला के नैनी नदी में मछली पकड़ने नदी में उतरे दो बच्चे बह रहे थे, जिन्हें बचाने के प्रयास में एक युवक लापता हो गया था जबकि बह रहे दोनों बच्चे नदी से सुरक्षित बाहर निकल गए।
शाम तक नगर सेना की रेस्क्यू टीम लापता युवक की तलाश करती रही थी पर उसका कहीं पता नहीं चला। अंधेरा होने के बाद रेस्क्यू भी बंद करना पड़ा। माना जा रहा था कि पानी के तेज बहाव में युवक बह गया होगा। नगर से गिरहोला जाने के मार्ग पर बहने वाली नैनी नदी के नये पुल के बगल में जर्जर हालत में पुराना पुल स्थित है। जहां पर अक्सर बच्चे कूद-कूद कर नहाते देखे जाते हैं। वहीं कुछ लोग मछली पकड़ने का कार्य करते हैं।
मछली पकड़ने के लालच में जान जोखिम में डाल रहे लोगः-
इन दिनों शासन के द्वारा मत्स्याखेट की मनाही है, फिर भी लगातार हो रही बारिश के बाद मछली पकड़ने के लालच में लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं। दोपहर करीब 3 बजे कुछ बच्चे भी इसी लालच में नदी में उतर गए जो तेज बहाव में डूबने लगे थे जिसे बचाने के लिए युवक राजेश्वर सोनकर नदी में उतरा हुआ था। जो नदी के तेज बहाव में बह गया।
नदी से सुरक्षित बाहर आये बच्चे राजा जैन पिता अशोक जैन दूसरा मुरली कोसरिया पिता काशीराम कोसरिया दुर्गा मंदिर पारा चारामा के निवासी बताए जाते हैं दोनों की उम्र लगभग 14 वर्ष है। उन्हें बचाते वक्त राजेश सोनकर पिता शेखर सोनकर उम्र 30 वर्ष बाजार पारा निवासी लापता हो गया था जिसे जिला बाढ़ आपदा प्रबंधन की टीम के द्वारा ढूंढा जा रहा था। सुबह से जिले के नगर सैनिक डटे रहे तब कहीं जाकर राजेश सोनकर का शव बरामद हुआ।
नदी में डूबते युवक का वीडियो बना रहे थे लोग:-
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ लोग उसे डूबते हुए देख रहे थे जिसका लोग वीडियो भी बना रहे थे इसी दौरान युवक अचानक ओझल हो गया। आज शाम 7ः00 बजे तक नदी में लोगों का हुजूम लगा रहा परंतु राजू को ढूंढा नहीं जा सकता था। आज सुबह भारी मशक्कत के बाद शव को निकाला गया। टीम के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधिकारी झा, थाना प्रभारी नितिन तिवारी दल बल के साथ उपस्थित रहे।