बस्तर संभाग

ग्राम मनकेसरी में बर्तन साफ कर रही महिला पर भालू ने किया हमला . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

शहर से सटे ग्राम मनकेसरी में घर के आंगन में बर्तन साफ कर रही महिला पर भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले से महिला ने हार नहीं मानी और भालू पर ईंट से हमला कर अपनी जान बचाई। हालाकि भालू के हमले में महिला घायल हो गई और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया गया।

एक बार फिर से भालू का आतंक देखने को मिल रहा है। ग्राम मनकेसरी निवासी सुनीता रंगारे (32) रविवार सुबह साढ़े पांच बजे अपने घर के आंगन में बर्तन साफ कर रही थी। इसी दौरान अचानक ही एक भालू ने वहां पहुंचा और सुनीता पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से सुनीता को संभलने का मौका नहीं मिला और वह गिर गई। जिसके बाद भालू ने पंजे से सुनीता के सिर पर हमला किया। बचाव में सुनीता ने आवाज लगाई, लेकिन आसपास घरों में सभी लोग सो रहे थे और किसी ने सुनीता की आवाज नहीं सुनी।

जिसके बाद सुनीता ने पास पड़े ईंट से भालू के चेहरे पर वार किया। चेहरे पर चोट लगने से भालू ने सुनीता को छोड़ दिया। जिसके बाद सुनीता जान बचाकर घर के अंदर आ गई और घर में सो रहे अपने पति को घटना की जानकारी दी। भालू के हमले में सुनीता बुरी तरह से घायल हो गई थी, जिसे तत्काल ही उसका पति मोटर साइकिल से शासकीय कोमलदेव जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचा। जहां उसका उपचार किया गया।

पहले भी हो चुकी है घटनाएं

भालू के हमले की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें कई लोग घायल हो चुके हैं और कुछ लोगों ने जान भी गवांई है। बता दें कि शहर व आसपास के क्षेत्र में भालूओं की संख्या बढ़ने के बाद से अक्सर भालू भोजन की तलाश में रिहायसी बस्ती में पहुंच जाते हैं और लोगों से आमना-सामना होने पर हमला कर देते हैं।




About author

Mukesh Markam

निष्पक्ष पत्रकार



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top