बस्तर संभाग

राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा ने स्कूल, आंगनबाड़ी एवं उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा ने आज आदर्श कन्या आश्रम सिंगारभाट तथा शासकीय उचित मूल्य दुकान सिंगारभाट एवं बरदेभाठा और आंगनबाड़ी केन्द्र राजापारा का निरीक्षण कर वहां की सुविधाओं का जायजा लिया। उचित मूल्य दुकान सिंगारभाट में खाद्यान्न का स्टेकिंग सही ढंग से नहीं करने और रजिस्टर संधारित नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त किया गया।

उचित मूल्य दुकान बरदेभाठा के निगरानी समिति की बैठक में सभी सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए समझाईश दी गई। आदर्श कन्या आश्रम सिंगारभाट तथा आंगनबाड़ी केन्द्र राजापारा के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत कर उन्हें उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। कन्या आश्रम सिंगारभाट में गार्ड की व्यवस्था करने के लिए सहायक आयुक्त को निर्देशित किया गया।

आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीत से वे प्रसन्न हुए। अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नीतिन पोटाई भी निरीक्षण के दौरान उनके साथ थे। इसके अलावा आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर, खाद्य अधिकारी टी.आर. ठाकुर, जिला विपणन अधिकारी सी.पी. सिंह, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक विनोद बुधिचा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सी.एस. मिश्रा तथा जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन उपस्थित थे।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top