बस्तर संभाग

राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करें- डॉ. प्रियंका शुक्ला . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार की बैठक लेकर राजस्व प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि सभी राजस्व अधिकारी अच्छा काम करें और आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें। राजस्व अभिलेख दुरूस्ती के लिए आम आदमी को अनावश्यक रूप से परेशान होना न पड़े। समय पर कोर्ट लगायें, ऐसा कोई काम न करें, जिससे आम लोगों को असुविधा हो। अविवादित बंटवारा के प्रकरणों को ग्राम पंचायत के माध्यम से निराकृत कराने तथा बंदोबस्त त्रुटि सुधार के लिए राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों की टीम गठित कर प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया।

बिना किसी कारण के बार-बार पेशी नहीं देने तथा विवादित राजस्व प्रकरणों का भी निराकरण समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित करने के लिए राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायतों में स्वीकृत निर्माण कार्य बंद होने की स्थिति में संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच से वसूली की कार्यवाही करने अथवा उनसे कार्य को पूर्ण कराने के लिए सभी एसडीएम को निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने सभी एसडीएम को अधिक से अधिक से फील्ड भ्रमण करने और खाद-बीज के स्थिति की नियमित समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया है।

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा कि जिले में लगातार हो रही बारिश को दृष्टिगत रखते हुए जल भराव वाले क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी जावे। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का चिन्हांकन कर विषम परिस्थिति निर्मित होने की स्थिति में राहत शिविरों के लिए शासकीय भवनों एवं तैराकों का चिन्हांकन करने के लिए निर्देशित किया गया। बाढ़ प्रभावित पुल-पुलिया एवं सड़कों में दुर्घटना से बचाव के लिए सूचना बोर्ड लगाने कहा गया। दुधावा बांध से महानदी में पानी छोड़ने की स्थिति में संबंधित क्षेत्र के गांवों में मुनादी कराने भी कहा गया। शहरी क्षेत्रों में नालियों की नियमित साफ-सफाई करने तथा पेयजल की शुद्धता के लिए क्लोरिनेशन करने के निर्देश दिये गये। सभी एसडीएम को आश्रम-छात्रावासों का निरीक्षण कर मरम्मत योग्य होने की स्थिति में उसकी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

आवेदन लिखने में नहीं होगी परेशानी :-

जिला एवं तहसील कार्यालय के उपलब्ध रहेंगे लोक सेवा मितान अपनी समस्या को लेकर जिला एवं तहसील कार्यालय पहुंचे आम नागरिकों को आवेदन लिखने में कोई परेशानी नहीं होगी, उनकी समस्या संबंधी आवेदन को लिखने में मदद करने के लिए कलेक्टर एवं तहसील कार्यालय में लोक सेवा मितान उपलब्ध रहेंगे।

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर आम जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि आमजन अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिदिन जिला कार्यालय एवं तहसील कार्यालयों में पहुंचते हैं, कई बार उन्हें आवेदन लिखने में दिक्कत होती है। अतः उनकी मदद के लिए इन कार्यालयों में आम जनता के आवेदन लिखने हेतु लोक सेवा मितान की सेवा उपलब्ध कराई जावे। बैठक में अपर कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा एवं एस.पी. वैद्य, सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top