

जिले के 6 विकासखण्डों में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय हेतु व्यायाम शिक्षक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गये है। जिसमें मेरिट (प्रतिशत्) के आधार पर चयन किया जा रहा है। व्यायाम शिक्षक पूर्णतः खिलाड़ी होता है, जो विद्यार्थी जीवन राष्ट्रीय एवं अंतराष्ªट्रीय स्तर पर अपने खेल कौशल से राज्य/राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करता है, तदैव प्राप्त राष्ट्रीय/अतराष्ट्रीय प्रमाण-पत्र का मूल्यांकन नहीं हो पाता है। सीधी भर्ती ( मेरिट आधार पर ) में आवेदक के शारीरिक, मानसिक एवं खेल प्रतिभा का मूल्यांकन प्रत्यक्ष रूप से नहीं हो पाता है।

सीधी भर्ती में आवेदक खेल के प्रति रूचि, समर्पण एवं अन्य सहायक विधाएं जैसे - योग, एरोबिक, पर्वतारोहण, निर्णयन, व्यायाम क्रियाएं ( शारीरिक एक्सासाईज एवं मिजिम, डब्बलस् इत्यादि ) का भी मूल्यांकन नहीं हो पाता है। राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर निजी एवं शासन के अधीन विश्व विद्यालय संचालित है, जबकि शासन के अधीन विश्व विद्यालय से अध्ययनरत आवेदक पीछे रह जाते है। ऐसी स्थिति में सही अभ्यर्थी चयन नहीं हो पाता है। शारीरिक शिक्षा में स्नातक की प्रक्रिया छ.ग. राज्य में वर्ष 2015 के पहले एक वर्षीय शारीरिक शिक्षा संचालित हुआ करता था। अब छ.ग. राज्य में दो तरह से संचालित है, एक स्नातक पश्चात् दो वर्षीय पाठ्यक्रम एवं हायर सेकण्ड्ररी के पश्चात् 4 वर्षीय पाठ्यक्रम संचालित है तथा प्रतिशत में भिन्नता पाई जाती हैं अनुभव में यह देखने में आया है कि स्नातक के पश्चात् 2 वर्षीय पाठ्यक्रम के अभ्यर्थी मेरिट आधार पर पिछड़ जाते है क्योंकि मेरिट आधार पर मूल्यांकन की प्रक्रिया में प्राप्त अंको का आधार में अंतर होने के कारण 2 वर्षीय पाठ्यक्रम वाले आवेदकों को नुकसान उठाना पड़ता है। व्यायाम शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक शिक्षक के कार्य अनुभव एवं खेल अनुभव को प्राथमिकता नहीं मिल पाता है।
कोविड 19 कोरोना महामारी के चलते वर्ष 2020-21 के शारीरिक शिक्षा के अध्ययनरत् अभ्यार्थियों को आॅनलाईन मूल्यांकन कर अत्यधिक अंक दिये गये है जिससे पूर्व के शारीरिक शिक्षा के अभ्यार्थी प्रतिशत से पिछड़ जा रहे है। कांकेर जिले के व्यायाम शिक्षक अभ्यार्थी के द्वारा मांग किया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में लिखित परीक्षा/साक्षात्कार द्वारा चयन प्रक्रिया पूर्ण की गई है इसी आधार पर कांकेर जिले में व्यायाम शिक्षक पद में लिखित परीक्षा/साक्षात्कार द्वारा चयन प्रक्रिया किया जाना चाहिए।