कांकेर/बस्तर मित्र।
चारामा में क्षेत्र में हफ्ते भर से लगातार हुई बारिश से छोटी बड़ी नदियां उफान पर जिससे चारामा क्षेत्र की किसानों को बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ा है क्षेत्र के नैनी नदी वह छोटी बड़ी नदियां उफान पर चल रहे जिससे किसानों के खेतों में पानी भर जाने से किसानों के ऊपर बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ा कई किसान धान रोपाई बुवाई कर चुके थे इस बारिश की वजह से खेतों में पानी भर जाने के कारण धान सड़ने से किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ेगा, कई जगह ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का कटाव वह पुल पुलिया क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ पेड़ पौधे की सड़कों पर गिरे जिससे कई जगह रात रात भर बिजली व्यवस्था ढ़प पडी़ रही, जिससे क्षेत्र के आवागमन पर भी बहुत गहरा प्रभाव पड़ा है।
इस क्षेत्र के किसानों को प्राकृतिक आपदा से हुए भारी नुकसान को देखते हुए शिवसेना जिला उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह साहू ने जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए कहां कि प्रशासन लगातार हो रही इस बारिस से किसानो को प्रभावित होना पडा़ है जिससे कांकेर जिला प्रशासन को ध्यान में रखते हुए हर ब्लाक में जांच टीम गठन कर ऐसे क्षेत्रो का सघन दौरा कर प्रभावित किसानो को मुवावजा राशि दे,जिससे किसानो के हुई लागत राशि भी मिल सके ,ताकी किसान कर्ज में ना डुबे , भुपेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा की छत्तिसगढ़ के किसानों को हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,कभी खाद की समस्या हो जाती है तो कभी धान बेचने के लिए बारदाना की और ऊपर से ऐसे आपदाओं का आना जिससे किसान कर्ज से डुब जाते है।
,प्राकृतिक रुप से ऐसे आपदाओ से निपटने हेतु पहले से तैयारी करना चाहिए, किसी प्रकार से प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानो की समस्याओं से निपटने को तैयार नही है,ऐसे में किसानो की पिडा़ कौन समझेगा जब सत्ता में बैठी सरकार को ध्यान नही , इस प्रकार सें व्यंग कसते हुए किसानो के लिए मुवावजा राशि की मांग की।