कांकेर/बस्तर मित्र।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र घर पहुंचाकर देने के लिए राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया था, जिस पर तत्काल अमल शुरू हो गया है। कांकेर के तहसीलदार श्री आनंद नेताम और नायब तहसीलदार परमानंद बंजारे ने हल्का पटवारी के साथ आज ग्राम कोदाभाट के कुमारी मनीषा भास्कर के लिए निवास प्रमाण पत्र और सिंगारभाट के कुमारी आकांक्षा का आय प्रमाण उनके घर पहुंचाकर दिया। इससे वे बहुत खुश हुये और तहसील एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को धन्यवाद दिये।