बस्तर संभाग

अंतागढ़ विधायक अनूप नाग को नक्सलियों ने दी खुली धमकी . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

छत्तीसगढ़ में स्थित कांकेर जिले के अंतागढ़ विधायक अनूप नाग को खुली धमकी देते हुए उनके नाम से नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाए हैं। नक्सलियों ने विधायक अनूप नाग (Congress Antagarh MLA Anoop Nag) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नक्सलियों ने बैनर के जरिए ये संदेश लिखा कि अनूप नाग आदिवासी विरोधी हैं। वो खदान मालिकों के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। इसलिए उनका बहिष्कार किया जाए।

पखांजुर से महज 4 किलोमीटर दूर पीव्ही 33 में नक्सलियों ने भारी मात्रा में बैनर लगाकर अन्तागढ़ विधायक अनूप नाग को पुलिस बुद्धि का बताते हुए आदिवासियों का विरोधी कहा है। साथ ही क्षेत्र में संचालित खदानों से साठगांठ का भी आरोप नक्सलियों ने लगाया है। विधायक को नक्सल धमकी के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कम्प मच गया है।

आपको बता दें कि अंतागढ़ विधायक अनूप नाग सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी रहे हैं। इस वजह से नक्सली उन्हें पुलिस बुद्धि का जनप्रतिनिधि मानते हैं। इस इलाके में जनप्रतिनिधियों को नक्सल धमकी मिलती रहती है। लेकिन इस बार नक्सलियों ने सीधे विधायक को धमकी देकर दहशत फैलाने की कोशिश की है।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top