बस्तर संभाग

बिगड़े हैण्डपंप का किया गया तत्काल मरम्मत . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा गत दिवस चारामा विकासखण्ड के ग्राम पलेवा के साप्ताहिक बाजार में मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना के तहत मरीजों का उपचार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 07 डोंगरीपारा के ग्रामीणों ने अपने मोहल्ले के हैण्डपंप को खराब होने की जानकारी देते हुए उसे सुधार कराने का निवेदन किया था। कलेक्टर के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दूसरे दिन ही हैण्डपंप का सुधार करा दिया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यपालन अभियंता एस.आर. नेताम ने बताया कि उक्त ग्राम में 23 हैण्डपंप स्थापित हैं, जिनमें से डोंगरीपारा के हैण्डपंप खराब हो गया था, जिसकी मरम्मत कर दी गई। अब डोंगरीपारा के ग्रामीणों को हैण्डपंप के माध्यम से शुद्ध पेयजल मिल रहा है।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top