भारत

धार जिले में 55 यात्रियों से भरी बस नर्मदा नदी में गिरी, 13 शव निकाले गए, 15 लोगों को बचाया . . .

बस्तर मित्र न्यूज।

मध्य प्रदेश में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। खरगोन और धार जिले की सीमा पर 55 यात्रियों से भरी बस नर्मदा नदी में गिर गई। दुर्घटना खलघाट में बने नर्मदा पुल की बताई जा रही है। यात्रियों से भरी यह बस इंदौर से महाराष्ट्र के पुणे जा रही थी। सूचना मिलते ही पहुंचे पुलिस-प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। खरगोन-धार डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं।

एसपी खरगोन धर्मवीर सिंह का कहना है कि 13 शव बाहर निकाल लिए गए हैं जबकि रेस्क्यू कर 15 लोगों को बचा लिया गया है। रेस्क्यू में बचाए गए लोगों ने बताया कि पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए बस सीधे नदी में न गिरकर पत्थरों पर गिरी, जिसके बाद उफनती नदी में पलट गई।

चश्मदीदों ने बताया कि हादसे में बस के पुर्जे-पुर्जे बिखर गए और कुछ लोग जैसे-तैसे तैरकर बाहर निकले तो वहीं कई फंसे रह गए। बस में करीब 55 लोग सवार थे। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे बचावकर्मी बस में फंसे और नदी में बहे लोगों की तलाश में जुट गए हैं।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top