कांकेर/बस्तर मित्र।
पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा भापुसे के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरेन्द्र कुमार पटेल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजुर रवि कुमार कुजूर के निर्देशन में गठित टीम के द्वारा आरोपी गणो को अति संवेदनशील क्षेत्र के क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार।
मामले का विवरण :-
प्रार्थी राकेश कुमार पोटाई पिता स्व. धरमु राम पोटाई उम्र 28 वर्ष साकिन मेडा हाल बड़गांव पिछले 8-10 वर्ष से बड़गांव में निवासरत था जिसके परिवार का ग्राम मेण्ड्रा में खेती जमीन है जो पिछले 2 वर्ष से इसके जमीन खेत को आरोपी रैयसु तोप्पा एवं दानु राम पोटाई साकिन मेण्ड्रा के द्वारा बुवाई का काम कर रहे थे प्रार्थी का मेण्ड्रा आना जाना कम रहता था पिछले 5-6 माह से प्रार्थी अपने खेत का बुवाई करने मेण्ड्रा जा रहा थाप्रार्थी राकेश कुमार पोटाई पिता स्व. धरमु राम पोटाई उम्र 28 वर्ष साकिन मेडा हाल बड़गांव पिछले 8-10 वर्ष से बड़गांव में निवासरत था जिसके परिवार का ग्राम मेण्ड्रा में खेती जमीन है जो पिछले 2 वर्ष से इसके जमीन खेत को आरोपी रैयसु तोप्पा एवं दानु राम पोटाई साकिन मेण्ड्रा के द्वारा बुवाई का काम कर रहे थे प्रार्थी का मेण्ड्रा आना जाना कम रहता था पिछले 5-6 माह से प्रार्थी अपने खेत का बुवाई करने मेण्ड्रा जा रहा था।
इसी दौरान आरोपी गणो के द्वारा प्रार्थी के जमीन को कब्जा करने के उदेश्श्य से वाद विवाद हुआ था जिस कारण आरोपी गण प्रार्थी से रंजीश रखे हुये थे दिनांक 31.03.2022 को योजनाबद्ध तरीके से आरोपीगण रैयसु तोम्पा एवं दानु राम पोटाई साकिन मेण्ड्रा अपने मित्र पाण्डु सलाम निवासी ग्राम कुली थाना परतापुर एक राय होकर प्रार्थी राकेश पोटाई को पकड़कर जान से मारने की नियत से चाकु एवं काती से ताबडतोड हमला कर लहुलुहान कर भाग गये जिससे प्रार्थी को गंभीर चोट आकर घायल हो जाने से ईलाज हेतु हायर सेंटर रिफर किया गया था।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बड़गांव में अपराध क्र. 5/22 धारा 307,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी गण घटना कारित कर फरार हो गये थे आरोपी गणो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री शलभ कुमार सिन्हा भापुसे के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरेन्द्र कुमार पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजुर रवि कुमार कुजूर के निर्देशन में टीम गठित कर लगातार अथक प्रयास कर नक्सली अति संवेदनशील क्षेत्र कुली एवं मेण्ड्रा से दिनांक 18.07.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
फरार आरोपी गणो को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बड़गांव अमित पदमशाली, सउनि राजकुमार सिन्हा, प्र. आर. महेन्द्र प्रताप सिंह, हरि राम कोराम, आरक्षक टोमन साहू, दीना नाथ गौर, बिरेन्द्र जुरी, चैन सिंह सोरी, नंदु मंडावी, दयावान कवाची के अलावा थाना परतापुर प्रभारी राजेश कुमार राठौर एवं स्टाफ का भी उल्लेखनीय योगदान रहा।