बस्तर संभाग

तेंदुआ से पीड़ित परिवार से की मुलाकात - विधायक मनोज सिंह मण्डावी . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

चारामा ग्राम भैसाकट्टा में विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक मनोज सिंह मण्डावी वन्य जीव तेंदुआ से पीड़ित परिवार से सौजन्य मुलाकात कर अपनी सवेदना व्यक्त किये व प्रभावित ग्राम भैसाकट्टा व पलेवा के ग्रामीणों के बीच चौपाल लगा कर सावधानी बरतने अपील किये। शासन प्रशासन द्वारा तेंदुवा को पकड़ने के लिए किये जा रहे कार्यवाही से ग्रामीणो को अवगत कराया साथ ही पलेवा के पीड़ित परिवार को शासन की ओर से मिलने वाली मुवावजा व राहत राशि 5.75लाख का चेक प्रदाय किये। ग्राम वासियों की मांग पर तत्काल जिला कलेक्टर से चर्चा कर सौर स्ट्रीट लाइट व सामुदायिक भवन की स्वीकृति हेतु निर्देश दिए। कार्यक्रम में जिला वनमंडलाधिकारी अरविंद पी एम ने विस्तार से वन विभाग की कार्यवाही से ग्रामीणों को अवगत कराया । कार्यक्रम में नरेन्द्र यादव सदस्य गौ सेवा आयोग, मिथलेश शोरी सदस्य जिला पंचायत, ठाकुर राम कश्यप अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, निशा मण्डावी अनुविभागीय अधिकारी चारामा, नायक तहसीलदार, जी एस बड़ाई मुख्य कार्यपालन अधिकारी व वनविभाग के पूरे अमले, पुलिस प्रशासन, राजस्व अमले,विद्युत विभाग व कांग्रेस के पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top