कांकेर/बस्तर मित्र।
चारामा ब्लाक मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर की दुरी पर स्थित मुड़खुसरा में स्कुल भवन अंत्यंत जर्जर होने अतिरिक्त भवन में सभी क्लासों का किया जा रहा है संचालन , ना ही सही ढंग से बाउन्डीवाल है जिसके कारण मवेसियो का भी जमावाडा रहता है, लेकिन कई बार पंचायत व शिक्षा विभाग द्वारा प्रशाशन को अवगत कराने के बावजुद ध्यान नही देना।
किसी बडी़ अनहोनी होने को बुलावा देना है, इस बारिस के मौसम में चारामा क्षेत्र में लगातार बारिस हो रहा है ऐसे में स्कुल भवन पर स्कुल का संचालन करना भी शिक्षको की मजबुरी बनी हुई है,शिक्षको व खंड शिक्षा अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधियों से बात करने पर प्रसाशन को अवगत कराने की बात कही गई,फिर भी ध्यान ना देना प्रसाशन की दावो का पोल खोलती नजर आती है।