कांकेर/बस्तर मित्र।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मलेरिया एवं डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए अंर्तविभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर द्वारा मलेरिया के लक्षण एवं इसमें बचने वाले उपाय के संबंध में जानकारी दी गई तथा जिले के समस्त अधिकारियों को जनसमुदाय में शत-प्रतिशत मच्छरदानी उपयोग सुनिश्चित करवाने के लिये निर्देश दिये गये, साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डी.के रामटेके द्वारा जिले के समस्त विभाग जिला पंचायत, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकीय, जल संशाधन, शिक्षा, नगर पालिका, मत्स्य विभाग, पशुधन विकास विभाग के प्रमुखों से निर्देशित किया गया है कि विभागीय मैदानी कर्मचारियों से कहा गया है कि अपने.अपने कार्य क्षेत्र में मलेरिया एवं डेंगू के रोकथाम एवं बचाव हेतु विभिन्न गतिविधियां करने निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यापालन अधिकारी को जिले के समस्त विकासखण्ड के जनपद पंचायतों एवं ग्राम पंचायत में मलेरिया के रोकथाम एवं बचाव के लिए अंर्तविभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित करने निर्देशित किया गया है। इसी प्रकार लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकीय विभाग को हैण्डपंपों के आस-पास पानी जमा न होने पाये इसके लिए सोकता गड्डा निर्माण करने तथा जल संसाधन विभाग के द्वारा निर्मित नालियों में पानी की समुचित निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जावे ताकि नालियों के आस-पास पानी की रिसाव न हो।
शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को मलेरिया के रोकथाम एवं बचाव के लिए शिक्षा दिया जावे, प्रतिदिन मच्छरदानी लगाकर सोने, घर में पानी की टंकियों को ढंककर रखने तथा नियमित साफ-सफाई करवाया जाये ताकि उसमें ढेगू एवं मलेरिया के लार्वा पनपने न पाये, घर के आस.पास के स्थानों को साफ-सफाई रखना, नालियों का नियमित सफाई, प्रति सप्ताह कुलर के पानी को बदलना सुनिश्चित करें।
नगर पालिका निगम के पानी की टंकियों को ढंककर रखें, जिससे डेंगू तथा मलेरिया की लार्वा पनपने न पाये, नालियों की नियमित साफ-सफाई करने निर्देशित किया गया है। मत्स्य पालन विभाग के माध्यम से हैंचरी में पाले गये मच्छर, लार्वाभक्षी, गम्बूजियां मछली को तालाब में डालें, जिससे मच्छरों की उत्पत्ति को रोकने में मदद मिलेगा।
बैठक में अपर कलेक्टर अंतागढ़ चन्द्रकांत वर्मा, अपर कलेक्टर कांकेर एस.पी. वैद्य, जिला पंचायत सीईओ सुमीत अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय के कार्यपालन अभियंता एस.आर. नेताम, जल संसाधन विभाग से नरेन्द्र कुमार चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन, सीएमओ नगर पालिका दिनेश यादव, मत्स्य विभाग से एमएल नेताम उपस्थित थे।