बस्तर संभाग

कृषि केंद्रों का किया गया औचक निरीक्षण भगवती कृषि सेवा केंद्र कोरर को नोटिस जारी . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिले में संचालित रासायनिक खाद विक्रेताओं द्वारा रासायनिक खाद को अधिक कीमत पर बेचते पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। उनके निर्देशन पर खाद एवं उर्वरक निरीक्षकों द्वारा कोरर के कृषि सेवा केंद्र, खाद बीज विक्रेताओं के दुकानो, गोदामो का औचक निरीक्षण किया गया।

कृषि सेवा केंद्रों के संचालको को शासन द्वारा निर्धारित कीमत पर ही खाद एवं बीज का विक्रय करने निर्देशित किया गया है। उनके द्वारा खाद, बीज का रेट लिस्ट एंव लाइसेंस सम्बंधी आवश्यक दस्तावेज का कापी प्रति दुकान के सामने अनिवार्य रूप से चस्पा करने निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के दौरान भगवती कृषि सेवा केंद्र के संचालक द्वारा अपने दुकान के सामने खाद एंव बीज का विक्रय दर एंव लाइसेंस चस्पा नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आशीष साहू, प्रवीण कवाची मौजूद थे।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top