कांकेर/बस्तर मित्र।
कलेक्टर और एस.पी. ने प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय पी.व्ही.-131 चैतन्यपुर का भी आकस्मिक निरीक्षण किया और कक्षा 7वीं एवं 08वीं के बच्चों को पढ़ाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला और पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़गांव तथा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय हरनगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को पढ़ाया और उन्हें पोत्साहित करते हुए कहा कि राज्य के मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अपने खर्च पर हवाई जहाज से तीन दिनों के लिए दिल्ली ले जाकर भ्रमण करायेंगे।
उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढाई करने की सीख देते हुए प्रतिदिन अंग्रेजी के 10 नये शब्दों को याद करने तथा प्रफुल्लित होकर पढाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यार्थियों के पूछने पर सिविल सेवा परीक्षा की जानकारी भी दी तथा बच्चों के आग्रह पर आटोग्राफ भी दिये।