बस्तर संभाग

हत्या के प्रयास के फरार आरोपी गिरफ्तार . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

फरार होने के बाद पश्चिम बंगाल, आन्ध्र प्रदेश तथा महाराष्ट्र में लुक-छिप रहे थे आरोपी (1) तापस मजुमदार पिता श्याम मजुमदार उम्र 32 वर्ष (2) स्वपन मजुमदार पिता पंचानन मजुमदार उम्र 40 वर्ष दोनों निवासी पीव्ही 61 बलरामपुर थाना पखांजूर के है।

पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर शलभ सिन्हा के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पखांजूर धीरेन्द्र पटेल, एसडीओपी पखांजूर रवि कुजूर के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी पखांजूर निरीक्षक एम.डी. देशमुख के मार्गदर्शन में थाना पखांजूर पुलिस के द्वारा दिनांक 06.06.2022 से फरार आरोपियों को मुखबीर सूचना के आधार पर थाना पखांजूर के उपनिरीक्षक संजय कुमार यादव एवं प्रधान आरक्षक रविन्द्र ठाकुर परमेश्वर नेताम आर पवन सोम, दिलीप सलाम, साजन सलाम के द्वारा पीव्ही 61 बलरामपुर से गिरफ्तार किया गया है।

प्रकरण के अन्य 03 आरोपी तपन मजुमदार आशुतोष मजुमदार, नेपाल मजुमदार को पूर्व में गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है। दिनांक 03.06.2022 को गांव के सामाजिक मीटिंग में आरोपीगणों द्वारा गांव के ही सुधीर ताला, शान्ति ताला, निखिल ताला, निर्मला मजुमदार को जान से मारने की नियत से हाथ मुक्का, लाठी डण्डा तथा पत्थर से मारपीट किया गया था। आहतों को गम्भीर चोट आने पर सिविल अस्पताल पखांजूर से रिफर करने पर जिला अस्पताल कांकेर में भर्ती होकर ईलाज करवाये हैं।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top