बस्तर संभाग

कलेक्टर ने किया टीकाकरण कराने की अपील जिले में 01 लाख 69 हजार से अधिक लोगों को लगा प्रिकॉशन डोज का टीका . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी प्रत्येक गांव तथा खेत-खलिहान में पहुंचकर सभी पात्र लोगों का टीकाकरण कर रहे हैं। शासन के निर्देशानुसार 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के सभी पात्र लोगों का जिन्हें कोरोना टीकाकरण के दूसरे डोज का टीका लगने के छः माह या 26 सप्ताह पूरा हो गया है, उनका 30 सितम्बर 2022 तक प्रिकॉशन डोज का निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है।

जिले में पात्र हितग्राहियों के प्रिकॉशन डोज के टीकाकरण लक्ष्य के विरूद्ध 31 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया गया है, जो राज्य में सर्वाधिक है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 01 लाख 69 हजार 554 लोगों को प्रिकॉशन डोज (बूस्टर डोज) का टीकाकरण किया किया गया है।

अंतागढ़ विकासखण्ड में 28,885 लोगों का प्रिकॉशन डोज का टीकाकरण किया गया है, वहीं भानुप्रतापपुर विकासखण्ड में 23,820, चारामा विकासखण्ड में 20,590, दुर्गूकोंदल विकासखण्ड में 15,054, कांकेर विकासखण्ड में 23,958, कोयलीबेड़ा विकासखण्ड में 22,020 तथा नरहरपुर विकासखण्ड में 35,245 व्यक्तियों को प्रिकॉशन डोज का टीका लगाया गया है।

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिले के पात्र लोगों को अपना टीकाकरण कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों ने अब तक कोरोना का टीका नहीं लगवाया है तथा ऐसे व्यक्ति भी जिन्होंने प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीका लगवा लिया और जिनका समयावधि पूरा हो गया है, वे सभी प्रिकॉशन डोज का टीका जरूर लगवायें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top